दुबई, 10 अगस्त (आईएएनएस) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रविवार को कोविड-19 के 225 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 62,525 हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संक्रमण से जूझ रहे कई नागरिकों की हालत स्थिर स्थिति में हैं और उनका उपचार चल रहा है।
मंत्रालय के अनुसार, यूएई में और 323 मरीज इस संक्रमण से उबर गए हैं, जिससे यहां अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 56,568 हो गई है।
वहीं एक और नई मौत की पुष्टि के साथ देश की संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 357 हो गई।
गौरतलब है कि कोविड-19 मामलों की जानकारी देने वाला संयुक्त अरब अमीरात पहला खाड़ी देश था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fEepN3

.
0 Comments