डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को, 4 अगस्त (आईएएनएस)। अग्निशामकों ने अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के कोलुसा काउंटी के जंगलों में लगी आग पर 40 फीसदी तक काबू पा लिया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कैलिफोर्निया की डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) ने रविवार रात को साइट फायर के 1,000 एकड़ (लगभग चार वर्ग किमी) में पहुंचने की बात कही, लेकिन सोमवार सुबह तक इसे 540 एकड़ बताया गया।
अधिकारियों ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने रविवार दोपहर को ही आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी थीं। लेकिन आग की बढ़ती लपटों के चलते कैल फायर को लोडोगा रोड और स्कॉव क्रीक रोड को बंद करने और वहां से लोगों को शीघ्रता से निकालने का आदेश देना पड़ा।अधिकारियों ने कहा, घटनास्थल पर कर्मियों की कड़ी मेहनत और त्वरित कार्रवाइयों से आग पर 40 फीसदी तक काबू पाने में मदद मिली। वहीं निकासी के आदेश अभी भी लागू हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XnvXqu

.
0 Comments