उप्र के मऊ में नाव पलटने से 5 की मौत

मऊ, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घाघरा (सरयू) नदी में एक नाव के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई।

यह दुर्घटना बुधवार शाम को हुई। नाव में 15 लोग सवार थे।

मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं, जबकि एक 15 वर्षीय लड़की लापता थी। उसकी तलाश चल रही है।

मधुबन (मऊ) के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट एल.बी. दुबे ने कहा कि नाव पर सवार ज्यादातर लोग देवरिया जा रहे थे।

दुबे ने कहा कि नदी की धारा तेज होने के कारण नाविक ने सम्भवत: अपना नियंत्रण खो दिया।

इस घटना के बाद अन्य नावों में यात्रा कर रहे लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और नौ लोगों को बचा लिया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने पांच पीड़ितों के परिवारों को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी दी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
5 killed by boat overturning in Uttar Pradesh Mau
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Xxkchk
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments