डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को थॉमस एंड उबर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कोरिया बैडमिंटन संघ ने अपनी पुरुष और महिला टीम को टूर्नामेंट में न भेजने का फैसला किया है। यह टूर्नामेंट्स तीन से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आरहुस में खेले जाने हैं। ताइवान, आस्ट्रेलिया और थाईलैंड पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं।
भारत ने हालांकि गुरुवार को ही थॉमस एंड उबर कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट के लिए लगाए जाने वाले शिविर के लिए हालांकि भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने मना कर दिया है क्योंकि शिविर में क्वारंटीन नियमों को पूरा करने के बाद तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा था। जिन भारतीय खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है उन्हें 17 सितंबर तक अपना फिटनेस सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2DVz4j6

.
0 Comments