क्रिकेट: IPL से पहले ट्विटर ने 6 भाषाओं में जारी की इमोजी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के आगामी सीजन से पहले ट्विटर ने रविवार को नौ विशेष इमोजी लॉन्च की जो इंग्लिश और बाकी छह भाषाओं में हैशटैग के साथ यूज में लाई जा सकेंगी। ट्विटर ने एक बयान में कहा, इन नौ इमोजी से प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन दे सकेंगे। साथ ही प्रशंसक लाइव बातचीत में हिस्सा ले सकेंगे। कुछ हैशटैग जो इमोजी को अनलॉक कर सकेंगे वो हैं हैशटैगवन्फैमिली, हैशटैगव्हिसलपोडु, हैशटैगप्लेबोल्ड, हैशटैगकोरबोलोरबोजीतबो, हैशटैगसाडापंजाब, हैशटैगऔरेंजआर्मी, हैशटैगहल्लाबोल और हैशटैगयेनईदिल्ली।

आईपीएल का आगामी सीजन 19 सितंबर से संयुक्त अरबी अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहा है। कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। सीजन के पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Twitter released emoji in 6 languages before IPL
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mgb4s5

Post a Comment

0 Comments