डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) की Tucson (टक्सन) काफी पॉपुलर एसयूवी है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जो कि अब और भी ज्यादा आकर्षित, स्टाइलिश और स्पोर्टी होगी। साथ ही में इसमें कई सारे शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। हाल ही में Hyundai ने Tucson 2022 (टक्सन 2022) के फर्स्ट लुक को दिखाया है। जिसमें यह एक दम नए अवतार में नजर आ रही है। फिलहाल इसे कोरियन मार्केट में पेश किया गया है।
Hyundai की यह चौथी जनरेशन Tucson है। यह पहले से बड़ी है और इसे शॉर्ट व लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में पेश किया जाएगा। यह यूनिक और एक दम नई डिजाइन के साथ आएगी। कंपनी ने नई डिजाइन को पेरोमैट्रिक डायनामिक नाम दिया है। दुनियाभर में इसे 9 इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें नया हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी शामिल है। आइए तस्वीरों में देखते हैं कितनी खास है ये एससूवी...







.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RsbFsy

.
0 Comments