डिजिटल डेस्क, दुबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि अगर टी-20 फारमेट को और रोमांचक बनाना है तथा इसमें सुधार करना है तो फिर इसमें कुछ बदलाव करने होंगे। वार्न ने कहा कि बाउंड्रीज को और लम्बा करना चाहिए तथा एक बॉलर को पांच ओवर गेंदबाजी क मौका मिलना चाहिए। साथ ही वार्न ने यह भी कहा कि टी-20 मैच की पिच को टेस्ट मैचों की चौथे दिन वाली पिच जैसा होना चाहिए, जिससे कि इस पर गेंदबाजों को भी मदद मिल सके।
वार्न ने ट्वीट किया, मैं टी-20 क्रिकेट में सुधार कर सकता हूं। इसके लिए मेरे पास कुछ उपाय हैं। पहला-जहां बड़े मैदान हैं, वहां बाउंड्री लम्बी हो और जहां छोटे हैं, वहां बाउंड्री की घास लम्बी हो। दूसरा-एक बॉलर को अधिकतम पांच ओवर गेंदबाजी का मौका मिले। तीसरा-पिच टेस्ट मैचों की चौथे दिन की पिच जैसी हो, जिससे कि बॉलरों की भी मदद मिल सके। वार्न ने कहा कि क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर होती है लेकिन अभी टी-20 में सिर्फ छक्के के लिए प्रतिस्पर्धा हो रही है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2GkSoHD
0 Comments