भारत में कोरोना के मामले 80 लाख के पार, दिल्ली में भी वृद्धि

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 48,648 नए मामले और 563 मौतों मौतों के साथ शुक्रवार को कुल संख्या बढ़कर 80,88,851 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में भी दैनिक मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है।

कुल कोविड-19 मामलों में से, 5,94,386 वर्तमान में सक्रिय हैं। 73,73,375 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 1,21,090 महामारी से जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों ने दर्शाया कि जहां रिकवरी दर 91.15 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा, भारत ने अपनी परीक्षण क्षमता को जनवरी के मुकाबले बढ़ाकर 10.65 करोड़ से अधिक कर लिया है। उच्च परीक्षण के कारण पॉजिटिविटी दर लगातार गिर रही है। यह वर्तमान में 7.54 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र 16,66,668 मामलों और 43,710 मौतों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

दिल्ली में दैनिक संक्रमण की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि जारी है। गुरुवार को एक स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 5,739 ताजा कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन में अब तक का सबसे अधिक मामला है। 27 नई मौतों के साथ कोरोना के अब तक दिल्ली में 3.75 लाख मामले सामने आ चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में इस बीमारी से अब तक 6,423 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में पिछले दो दिनों से रोजाना 5,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जबकि 23 अक्टूबर से दैनिक संख्या 4,000 से ऊपर बनी हुई है।

इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने गुरुवार को एक ही दिन में 11,64,648 सैंपल परीक्षण किए। अब तक कुल 10,77,28,088 नमूनों की जांच हो चुकी है।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Corona cases in India cross 80 lakh, Delhi also increases
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2JcKssY

Post a Comment

0 Comments