डिजिटल डेस्क, शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 9वें डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का दूसरा और लीग का 52वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों का यह 13वां मैच होगा। वहीं दुसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। अब यह मैच जीतकर बैंगलोर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं हैदराबाद अगर यह मैच हारी तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। 

बता दें कि, बैंगलोर लीग में हुए अपने पिछले 12 मैचों में से 7 जीती और 5 हारी है। वहीं हैदराबाद अपने पिछले 12 मैचों में से 5 जीती है और 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो बैंगलोर 14 अकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं हैदराबाद 10 अंकों के साथ 7वें नंबर पर मौजूद है। 

हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 16 मैच खेले गए हैं। जिसमें से हैदराबाद ने 8 जीते हैं। जबकि बैंगलोर 7 मैच जीतने में सफल रही है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, बैंगलोर ने यहां अब तक 4 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 2 जीते और 2 में उसे हार मिली है। वहीं हैदराबाद के अब तक यहां 3 मैच हुए हैं। तीनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

टीमें -

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) - विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, क्रिस मौरिस, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, एरॉन फिंच, उमेश यादव, एडम जाम्पा, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, डेल स्टेन, मोइन अली, पवन नेगी, गुरकीरत मान सिंह, इसुरु उदाना, देवदूत पडीकल, शहबाज अहमद, जोशुआ फिलिपे, पवन देशपांडे।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, मिशेल मार्श, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13 RCB VS SRH 52nd Match, Bangalore vs Hyderabad, Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad, Virat Kohli, David Warner, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31WdrYM