डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। क्रिस गेल शुक्रवार को टी-20 प्रारूप में 1000 रन बनाने वाले क्रिकेट इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपनी 99 रनों की पारी में आठ छक्के लगाए, जिसमें सातवां छक्का लगा उन्होंने 1000 छक्के पूरे किए। गेल ने इस मुकाम के बाद कहा, 1000 छक्के, मुझे रिकार्ड के बारे में नहीं पता था। उनके पीछे उनके देश के ही केरन पोलार्ड हैं। लेकिन पोलार्ड काफी दूर हैं। पोलार्ड के नाम टी-20 में 690 छक्के हैं।
गेल ने अपनी 99 रनों की पारी में 72 रन तो सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए। उन्होंने आठ छक्कों के अलावा छह चौके मारे। अपनी पारी के बारे में गेल ने कहा, 99 के स्कोर पर आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह चीजें होती रहती हैं, लेकिन यह एक अच्छी गेंद थी, मुझे फिर भी अच्छा लग रहा है। ईमानदारी से कहूं तो, यह खेल का मानसिक पहलू है और यही मुझे आगे खेलने के लिए प्रेरित करता है। मैं क्रिकेट का उसी तरह लुत्फ ले रहा हूं। मैं आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HTImhg
0 Comments