डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेटरन खेल पत्रकार रोशन लाल सेठी की याद में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मैच 25 नंवबर को खेला जाएगा। इस अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी और सारे मुकाबले मंदिर मार्ग स्थित मैदान पर खेले जाएंगे।
भारतीय हिंदी खेल पत्रकारिता के पितामह रहे रोशन सेठी जी से जुड़ी कई कहानियां हैं, कई यादें, कई बातें हैं। उन्हीं यादों को एक मंच पर साझा करने के मकसद से दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट असोसिएशन (डीएसजेए) के सानिध्य में पंकज ग्रुप एक अंडर-19 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। यह महज एक टूर्नामेंट नहीं होगा, यह एक नई परंपरा की शुरूआत होगी, उन खेल पत्रकारों को सम्मान देने की जिन्होंने अपनी खास लेखों व रिपोर्ट्स से हजारों खिलाड़ियों के करियर को पंख दिए हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2IUy7JJ

.
0 Comments