अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : ट्रंप 7 और बाइडन 8 राज्यों में जीते

निखिला नटराजन

न्यूयॉर्क, 4 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के एक घंटे बाद अभी तक जो परिणाम आए हैं उनके मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलबामा, मिसीसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना राज्यों में जीत हासिल की है, जबकि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और रोड आइलैंड में जीते हैं।


न्यूयॉर्क, 4 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के एक घंटे बाद अभी तक जो परिणाम आए हैं उनके मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलबामा, मिसीसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना राज्यों में जीत हासिल की है, जबकि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और रोड आइलैंड में जीते हैं।

अर्ली वोट को आम तौर पर बाइडन के पक्ष में दिखाया गया। फाइनल दिन में मतों की संख्या रिपब्लिकन के लिए मजबूत होने की संभावना है।

वर्मोंट में बाइडन की जीत अपेक्षित तर्ज पर है क्योंकि डेमोक्रेट्स ने 1992 से राज्य को अपने पक्ष में रखा है। 2016 में हिलेरी क्लिंटन को यहां बड़ी जीत मिली थी।

ट्रंप ने 2016 में वेस्ट वर्जीनिया को 42 अंक और केंटकी में लगभग 30 अंक से जीत हासिल की थी।

आखिरी बार वेस्ट वर्जीनिया में जीत दर्ज करने वाले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बिल क्लिंटन थे, जिन्होंने 1996 में जीता था।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
US presidential election: Trump won 7 and Biden 8 states
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oSYYqc

Post a Comment

0 Comments