आगरा, 2 नवंबर (आईएएनएस) आगरा में 48 नए मामलों के साथ जिले की कोविड-19 संख्या 7,281 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण से अब तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 6,763 है।

जिला मजिस्ट्रेट पी.एन. सिंह ने कहा कि जिले में रिकवरी दर 92.89 प्रतिशत है। यह राष्ट्रीय रिकवरी दर 91.54 प्रतिशत से अधिक है।

उन्होंने कहा कि परीक्षण के लिए एकत्र किए गए नमूनों की संख्या 2,68,718 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्यभर में लोगों के रैंडम परीक्षण करने के अभियान को रविवार को जारी रखा गया। इस दौरान 549 रेस्तरां कर्मचारियों में से सिर्फ दो का परीक्षण पॉजीटिव पाया गया।

वहीं तापमान में गिरावट और वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि डॉक्टरों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है, क्योंकि उन्हें आशंका है कि आने वाले हफ्तों में मामलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

इस बीच एस.एन. मेडिकल कॉलेज में करीब आठ महीने बाद ओपीडी को दोबारा सोमवार को खोला गया।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid recovery rate close to 93 percent in Agra
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mGkQmQ