लंदन, 2 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के कैबिनेट ऑफिस मंत्री माइकल गोव ने कहा है कि गुरुवार से इंग्लैंड में लगाए जाने वाले महीने भर के लॉकडाउन को और बढ़ाया जा सकता है अगर कोविड-19 मामलों की दर में कम नहीं आती है तो।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा 2 दिसंबर तक के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा करने के एक दिन बाद रविवार को गोव की यह टिप्पणी आई।

गोव ने बीबीसी को बताया, हमें आर रेट 1 से नीचे प्राप्त करने की आवश्यकता है। रिप्रोडक्शन रेट या आर नंबर देश में वायरस कितनी तेजी से फैल रहा है, यह निर्धारित करने के लिए कई वैज्ञानिक संकेतक के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

ब्रिटेन भर में आर नंबर 1.1 और 1.3 के बीच है।

1.1 और 1.3 के बीच का आर नंबर का मतलब है कि औसतन प्रत्येक 10 वायरस वाले लोगों में 11 और 13 अन्य लोगों के बीच संक्रमण होगा।

यदि आर नंबर एक से ऊपर है, तो इसका मतलब है कि मामलों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।

गोव ने कहा, आशा है कि इंग्लैंड का नया लॉकडाउन 2 दिसंबर को समाप्त होगा, लेकिन ब्रिटिश मंत्री तथ्यों से निर्देशित होंगे।

नए प्रतिबंधों के तहत, पब, रेस्तरां, जिम, गैर-जरूरी दुकानें और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, लेकिन स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खुले रह सकते हैं।

ऐसी उम्मीद है कि जॉनसन बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स या संसद के निचले सदन में सोमवार को बयान दे सकते हैं। बुधवार को नवीनतम प्रतिबंधों के संबंध में वोटिंग होगी।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रमुख विपक्षी पार्टी लेबर ने कहा है कि वह लॉकडाउन का समर्थन करेगा।

ब्रिटेन में सोमवार तक कोरोना के 1,038,054 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 46,807 हो गई है।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Month-long lockdown can be extended in England: Minister
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mHrgC1