किसी तरह का व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं बनाया : गिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उत्सुक हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। गिल ने हालांकि कोई इस सीरीज के लिए कोई निजी लक्ष्य नहीं बनाया है। वह अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मौका का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार हैं।

गिल ने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में सोमवार को कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलने को तैयार हूं क्योंकि कि यह मेरा पहला दौरा है। जब मैं बच्चा था जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की सीरीज देखता था। मैं काफी उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, एक अच्छी बात यहा है कि मेरे कई सारे दोस्त मेरे साथ सफर कर रहे हैं। इसलिए इसमें काफी मजा आएगा मैंने किसी तरह का निजी लक्ष्य नहीं बनाया है, लेकिन मैं इस दौरे के लिए तैयार हूं।

गिल ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ दो वनडे खेले हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारत की वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद वो चार मैचों की टेस्टे सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को खेले जाने वाले पहले वनडे से होगी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Not made any kind of personal goal: Gill
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mcaxH6

Post a Comment

0 Comments