एडिलेड स्ट्राइकर्स को कॉफ्स हार्बर स्थानांतरित किया गया : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर्स को कोरोना वायरस के कारण एडिलेड से न्यू साउथ वेल्स स्थित कॉफ्स हार्बर स्थानांतरित कर दिया गया है। कॉफ्स हार्बर साउथ ऑस्ट्रेलिया से करीब 2000 किलोमीटर दूर है। बीबीएल टूर्नामेंट 10 दिसंबर से शुरू होने वाली है और इसके मैचों का आयोजन क्वीसलैंड तथा तस्मानिया में खेले जाएंगे। बीबीएल छह फरवरी को खत्म होगा।

चैनल नाइन ने कोरोना वायरस के कारण एडिलेड स्ट्राइकर्स को एडिलेड से न्यू साउथ वेल्स स्थित कॉफ्स हार्बर स्थानांतरित करने की पुष्टि की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट भी एडिलेड में ही 17 दिसंबर से खेला जाना है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Adelaide Strikers Moved to Coffs Harbor: Report
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nGabJt

Post a Comment

0 Comments