अमरावती, 16 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में रविवार को पशुशाला में हुए विस्फोट में एक 13 वर्षीय किशोर ने अपने दोनों हाथ गवां दिए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस को संदेह है कि यह विस्फोट एक देशी बम के फटने से हुआ। घटना अवाकु मंडल में चेनमपल्ली गांव में हुई।
लड़के के दोनों हाथ कलाई से कट गए और उसके पैरों और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। लड़के की पहचान वर कुमार के रूप में हुई है। उसे पहले बांगनपल्ली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में इलाज के लिए कुरनूल में स्थानांतरित कर दिया गया।
बांगनपल्ली स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार रेड्डी के अनुसार पांच मवेशी घायल हो गए और पशुशाला नष्ट हो गई है।
पुलिस ने विस्फोट स्थल से नमूने एकत्र किए और जांच शुरू कर दी है।
हालांकि यह गांव गुटबाजी, झगड़े के लिए कुख्यात है, इसलिए पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि धमाके के पीछे कोई गुट था या नहीं।
एमएनएस-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35wYhuY
via IFTTT

.
0 Comments