गुरुग्राम, 15 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम के गांधीनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में अपने 28 वर्षीय दोस्त की हत्या कर दी।
बिहार के छपरा का निवासी पीड़ित गौरव यहां अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था।
पुलिस ने कहा, गौरव और आरोपी गोलू दोनों गौरव के घर की छत पर बैठकर शनिवार को शराब पी रहे थे, तभी दोनों के बीच किसी बात पर लड़ाई हो गई। इसके बाद आरोपी ने पिस्तौल निकालकर गौरव को गोली मार दी।
गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी और उसका दोस्त, दोनों घटनास्थल से फरार हो गए।
फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा, हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच टीम क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया, मामला किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद का दिखता है। आगे की जांच जारी है।
शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
आएचए/एसजीके
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38GFdwx
via IFTTT

.
0 Comments