डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बुधवार को अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को चिढ़ाया और कहा कि 'मैंने उन्हें रिवर्स स्वीप खेलना सिखाया।' मैक्सवेल और मुजीब इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक साथ खेले। ऑलराउंडर का टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन था क्योंकि वह सिर्फ 13 मैचों में 108 रन बनाने में सफल रहे और अपने आठ सीज़न के आईपीएल करियर में पहली बार एक भी छक्का लगाने में नाकाम रहे।

मेलबर्न स्टार्स का नेतृत्व कर रहे मैक्सवेल ने स्पिनर की टांग खींचने का मौका नहीं गंवाया जो वर्तमान में ब्रिसबेन हीट के लिए बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। मुजीब ने बुधवार को ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ राशिद खान को रिवर्स स्वीप शॉट खेला। मुजीब ने उस शॉट से चार रन बटोरे । मुजीब के इस रिवर्स स्वीप को लेकर मैक्सवेल ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने पिछले आईपीएल में ज्यादा कुछ नहीं किया, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि मैंने मुजीब को सिखाया कि कैसे रिवर्स स्वीप खेलते हैं।' #yourewelcomeheat.

मुजीब ने 10 गेंदों पर 18 रन बनाए जिसमें एक छक्का और दो चौके शामिल थे। कप्तान जिमी पीरसन के 36 में से 69 रन की पारी भी हीट को मैच नहीं जिता सकी। ब्रिसबेन हीट ये मैच दो रन से हार गया। हालांकि, पीयरसन की पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में मदद की। हीट तीन गेम में एक अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे है जबकि स्ट्राइकर्स चार मैचों में नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। होबार्ट हरिकेन्स 11 अंकों के साथ तालिका में सबसे आगे है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Maxwell has a fun take as Mujeeb hits reverse sweep off Rashid
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rnBHxL