डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। भारत ने बुधवार को ओडिशा तट से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

सूत्रों ने बताया कि मिसाइल को बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से लगभग 3.55 बजे एक ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से दागा गया और इसने पूरी सटीकता से लक्ष्य को भेद दिया।इस मिसाइल को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री के सहयोग से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।

जिला प्रशासन ने कहा कि मिसाइल परीक्षण से पहले आईटीआर के 2.5 किलोमीटर के दायरे में लगभग 8,100 लोगों को गांवों से स्थानांतरित कर दिया गया था। इस दौरान इन लोगों को सुरक्षा उपायों के तहत अस्थायी शिविरों में रखा गया। 

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में इसको शामिल करने से रक्षा बलों की लड़ाकू क्षमता में और बढ़ोतरी होगी। सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के लिए मिसाइल दागे जाने के बाद से समुद्र में इसके गिरने तक विभिन्न रडार और अन्य उपकरणों के जरिए इसकी निगरानी की गई।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India tests medium-range missile off Odisha coast
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mLQOhd
via IFTTT