डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। दिल्ली की सड़कों पर डटे किसान एक महीने से कानून वापसी की मांग कर रहे हैं। सरकार लगातार किसानों से बातचीत करने का प्रयास कर रही है। सरकार की ओर से ताजा संशोधनों का प्रस्ताव भी किसानों ने ठुकरा दिया है। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस राहुल गांधी की अगुवाई में आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे।
Live updates
राहुल गांधी निकालेंगे मार्च
किसानों के अधिकार की इस लड़ाई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर इस मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे, उनके साथ विपक्ष के अन्य नेता भी होंगे। राहुल आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे और करीब दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाला पत्र राष्ट्रपति को सौंपेंगे। ये मुलाकात सुबह करीब 11.30 पर होगी।
किसान संगठनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस
किसानों के द्वारा आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। किसान नेता दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें आंदोलन का कारण बताएंगे।
कृषि मंत्री से मिलेगी किसान सेना
किसानों के आंदोलन के बीच आज किसान सेना के समर्थक और किसान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे। किसान सेना नए कृषि कानूनों पर अपना समर्थन देगी।
किसानों से नहीं बनी बात
किसान सरकार से बातचीत के लिए राजी नहीं हैं। उन्होंने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। 40 से ज्यादा बैठक कर चुके किसान संगठन अब सिर्फ कानून वापसी की मांग कर रहे हैं। किसानों की ये मांग ऐसे वक्त में सामने आई है। जब 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके खाते में किसान सम्मान निधि योजना की किस्त भेजेंगे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34IhvwX
via IFTTT
0 Comments