डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। चोटिल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में अब वह बुधवार को आस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना होंगे। भारत पहुंचने के बाद शमी को क्वारंटीन में रहना होगा। शमी को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भारत की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद हाथ में लगी थी। दर्द के कारण वह हाथ भी नहीं उठा पा रहे थे और इसी कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्होंने फिर गेंदबाजी भी नहीं की थी।

उनके हाथ का स्कैन कराया गया था, जिसमें हेयरलाइन फ्रेक्चर बताया गया। इस वजह से वह मेलबर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन में होने वाले सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जान वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी शमी के खेलन पर सस्पेंस है। शमी के सीरीज से बाहर होने से भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पहले ही चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं जबकि कप्तान विराट कोहली भी अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट चुके हैं।

शमी ने पिछली बार जब आस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उन्होंने 16 विकेट लिए थे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अब दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से शुरू होगा। बचे हुए टेस्ट मैचों के लिए तीन गेंदबाज भारतीय पेस अटैक में मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं। मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी या फिर टी-20 और वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Shami unlikely to play first Test against England, six-week rest cum rehab awaits
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hcaSIg