डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मलबर्न टेस्ट में भारत को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। वहीं स्टेंड इन कैप्टन अजिंक्य रहाणे को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए। नियमित कप्तान विराट कोहली के अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौटने की वजह से रहाणे को टीम की कमान मिली है। बता दें कि भारत ने एडिलेड ओवल में अपनी दूसरी पारी में केवल 36 रन बनाए थे जिस वजह से पहली पारी में बढ़त लेने के बावजूद उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

 गौतम गंभीर ने 'क्रिकइन्फो' से बातचीत में कहा, 'विराट की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। उनके पास अजिंक्य रहाणे हैं जो कप्तान की भूमिका भी निभाएंगे। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं, जो विराट की जगह आसानी से भर सकते हैं। दूसरे टेस्ट में रहाणे को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। रविंद्र जडेजा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जो नंबर-7 पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। नंबर-8 पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उतरना चाहिए। तीन तेज गेंदबाज प्लेइंग-XI में शामिल होने चाहिए।'



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Play five bowlers and bat Ajinkya Rahane at No.4, Gambhir advises Indian team
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34BYfRG