डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। आज बॉक्सिंग डे टेस्टा का तीसरा दिन है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए। इससे पहले भारतीय गेंदबाजी ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर समेट दिया था। भारत ने 131 रनों की बढ़त ली। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27/1 है। फिलहाल मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। 

भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पैन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड

रहाणे ने खेली कप्तानी पारी
भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 223 बॉल का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 112 और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 159 बॉल पर 57 रन बनाए। शुभमन गिल 45 रन की पारी खेलते हुए डेब्यू मैच में फिफ्टी से चूक गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा पैट कमिंस और नाथन लियोन को 2-2 सफलता मिली।

India vs Australia scorecard: India's 1st innings scorecard

Batsman Dismissals Runs Balls Fours Sixes
Mayank Agarwal lbw b Starc 0 6 0 0
Shubman Gill c Paine b Cummins 45 65 8 0
Cheteshwar Pujara c Paine b Cummins 17 70 1 0
Ajinkya Rahane runout (Labuschagne/Paine) 112 223 12 0
Hanuma Vihari c Smith b Lyon 21 66 2 0
Rishabh Pant c Paine b Starc 29 40 3 0
Ravindra Jadeja c Cummins b Starc 57 159 3 0
R Ashwin c Lyon b Hazlewood 14 42 0 0
Umesh Yadav c Smith b Lyon 9 19 1 0
Jasprit Bumrah c Head b Lyon 0 1 0 0
Mohammed Siraj not out 0 2 0 0
Total: 326-10 in 115.1 Overs
Bowler Overs Maiden Runs Wickets
Mitchell Starc 26 5 78 3
Pat Cummins 27 9 80 2
Josh Hazlewood 23 6 47 1
Nathan Lyon 27.1 4 72 3
Cameron Green 12 1 31 0


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India vs Australia 2nd Test Day 3 Live Cricket Score Melbourne
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rrMbwl