डिजिटल डेस्क, जम्मू। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार को संघर्ष विराम उल्लंघन जारी रखा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि सोमवार की शाम लगभग 7.40 बजे पाकिस्तान ने अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान की ओर से सोमवार को किया गया संघर्ष विराम उल्लंघन जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पिछले तीन दिनों में किया गया लगातार तीसरा उल्लंघन है।
इस साल अब तक पाक ने 3,200 से अधिक बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया
इस वर्ष की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान ने 1999 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का लगातार उल्लंघन किया है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन किए गए हैं, जिनमें 30 से अधिक नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rfO8M9
via IFTTT
0 Comments