डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे। विश्वविद्यालय का ये कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। जिसमें पीएम मोदी के साथ के केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पीएम मोदी को इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निमंत्रण भेजा गया था। पीएम मोदी की तरफ से यूनिवर्सिटी का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद वीसी ने उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया था। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय समुदाय विश्वविद्यालय के समारोहों में भाग लेने के लिए उनकी स्वीकृति के लिए आभारी है।
पीएम मोदी के संबोधन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विश्वविद्यालय के आधिकारिक बयान के अनुसार इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी शेयर की गई जानकारी मुताबिक, मंगलवार सुबह 10 बजे कुरान ख्वानी के साथ इस कार्यक्रम का आगाज होगा।
56 साल बाद ऐसा पहला मौका
AMU (Aligarh Muslim University) के इतिहास में ऐसा 56 साल बाद होने जा रहा है जब कोई प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय के कार्यक्रम को संबोधित करेगा। पीएम मोदी के आज के संबोधन से पहले साल 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को संबोधित करने गए थे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34BMuLf
via IFTTT
0 Comments