डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और मौजूदा BCCI चीफ सौरव गांगुली को कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। एंजियोप्लास्टी के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी है। सौरव को एक सप्ताह तक घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों के मुताबिक सौरव की तबीयत में अब सुधार हुआ है। 

बता दें कि हाल ही में सौरव को हार्ट अटैक की शिकायत हुई थी। दो बार उनकी एंजियोप्लास्टी की जा चुकी है। सौरव का इलाज कर रही डॉक्टर राणा दासगुप्ता का कहना है कि उनकी धमनी में अवरोध दूर करने के लिए एंजियोप्लास्टी की गई थी। पहली बार एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली काफी स्वस्थ्य नजर आए थे और उन्होंने आईपीएल की तैयारियों का जायजा भी लिया था। लेकिन दोबारा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
BCCI Chief Sourav Ganguly discharged from Apollo Hospital in Kolkata following angioplasty
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3agSlHP