डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने भारतीय नौसेना के युद्धपोतों  को कैलिबर बंदूकों से लैस करने पर सहमति दे दी है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत अमेरिकी नौसेना के कैलिबर गन को लेने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इन हथियारों को युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा। इससे भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ जाएगी।

बता दें कि भारत ने 11127 मिमी मीडियम कैलिबर गन हासिल करने के लिए अमेरिकी सरकार को एक चिट्ठी भी लिखी है। अमेरिकी प्रशासन को लिखी गई इस चिट्ठी के अनुसार भारतीय नौसेना को पहली 3 बंदूकें अमेरिकी नौसेना के स्टॉक से देने की मांग की गई है, ताकि जल्द से जल्द भारतीय नौसेना की युद्धपोतों पर इन्हें तैनात कर दिया जाए।

600 मिलियन अमेरिकी डॉलर की होगी डील
बता दें कि 127 मिमी मीडियम कैलिबर बंदूकें अमेरिकी बीएई सिस्टम द्वारा निर्मित की जाती हैं। भारत 11 ऐसे हथियारों को खरीदने के लिए अमेरिका के साथ चर्चा कर रहा है। ये डील 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर की होगी। 
 
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
US has agreed to equip Indian Navy warships with caliber guns
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38jTlLG
via IFTTT