डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलोपैथी को लेकर दिए बयान पर घिरे बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से 25 सवाल पूछे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि एलोपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार ही नहीं होने चाहिए। वहीं कोरोना को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना मरीज को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय है तो बताएं?
बता दें कि सोशल मीडिया बाबा रामदेव बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में बाबा रामदेव कह रहे हैं कि एलोपैथी ‘मूर्खतापूर्ण विज्ञान’ है और भारत के औषधि महानियंत्रक के कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं बीमारी का इलाज करने में असफल रही हैं। रामदेव ने कहा कि जितने लोगों की मौत अस्पताल ना जाने और ऑक्सीजन ना मिलने से हुई उससे ज्यादा लोगों की मौत एलोपैथी दवाएं लेने के बाद हुई है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसी बयान को लेकर योगगुरु रामदेव को कानूनी नोटिस भेजा था। आईएमए ने वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया था कि रामदेव कह रहे हैं कि एलोपैथी एक स्टुपिड और दिवालिया साइंस है। आईएमए ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा था कि ‘अज्ञानता भरी’ टिप्पणी करके कथित रूप से लोगों को भ्रमित करने और एलोपैथी दवाओं को ‘मूर्खतापूर्ण विज्ञान’ बताने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। हालांकि पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने इस टिप्पणी से इंकार करते हुए इसे ‘गलत’ बताया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी योग गुरु के बयान को ”बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया था। साथ ही उन्हें इसे वापस लेने को कहा था। डॉ. हर्षवर्धन की चिट्ठी का जवाब देते हुए योग गुरु ने कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं। अपने निजी ट्विटर हैंडल से उन्होंने लिखा, ‘‘डॉ. हर्षवर्धन, आपका खत मिला। उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्धतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापस लेता हूं। मैं यह पत्र आपको भेज रहा हूं।’’
रामदेव बाबा के 25 सवाल:
1-एलोपैथी के पास हाईपरटेंशन और उसके कम्पलीकेशन्स के लिए निर्दोष स्थायी समाधान किया है?
2-एलोपैथी के पास टाईप-1 और टाईप-2 डायबिटीज व उसके कम्पीकेशन्स के लिए परमानेंट सोल्यूशन क्या है?
3-फार्मा इंडस्ट्री के पास थायरायड, आर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा की समस्या का निर्दोष स्थायी समाधान किया है?
4-एलोपैथी के पास फैटी लिवर और लीवर सिरोसिस, हेपैटाइटिस को क्योर करने के लिए मेडिसिन क्या है? जैसे आपने टीबी व चेचक आदि का स्थायी समाधान खोजा है, वैसे ही लिवर की बीमारियों का समाधान खोजिए. अब तो ऐलोपैथी को शुरू हुए 200 साल हो गए, जरा बताइये ?
5-फार्मा इंडस्ट्री में हार्ट के ब्लॉकेज को रिवर्स करने का उपाय क्या है? बिना बाईपास के, बिना ऑपरेशन के व इंजोप्लास्टि के स्थायी समाधान क्या है?
6-फार्मा इंडस्ट्री में इनलार्ज हार्ट और इजेक्शन-फेक्शन कम होने पर बिना पेसमेकर लगाए, कौन सा इलाज है, जिससे हार्ट का साइज और फंक्शन नॉर्मल हो जाए. कैसे उसे रिवर्स कर सकते हैं, बिना पेसमेकर के उसका निर्दोष इलाज क्या है?
7-कोलेस्ट्रॉल के रोगियों में कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्रस कम करने का और लीवर साइड इफैक्ट रहित ऐलोपैथी का क्या इलाज है?
8-क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास सिरदर्द और माइग्रेन का कोई परमानेंट सोल्यूशन है, जिसके बारे में सिरदर्द और माइग्रेन न हो. एक बार दवा खाएं और परमानेंट सिरदर्द, माइग्रेन बंद हो जाए?
9-फार्मा इंडस्ट्री में आंखों का चश्मा उतारने का और हीयरिंग ऐड हट जाए, इसका कोई निर्दोष इलाज बता दे?
10-पायरिया होने पर, जिससे कि दांत हिलने बंद हो जाएं, मसूड़े मजबूत हो जाए, ऐसी कोई निर्दोष दवा बताइये, जिससे करोड़ों लोग दुखी हैं?
11-एक आदमी का रोज कम से कम आधा से एक किलो वजन कम जाए, बिना सर्जरी के बैरियाट्रिक सर्जर और लाइपोसेक्शन के, बिना किसी छेड़छाड़े के, दवाई खाए और वजन घट जाए, क्या फार्मा इंडस्ट्री में ऐसी कोई दवा है?
12-सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस और सफेद दाग का कोई निर्दोष स्थायी समाधान बताएं.
13-मॉडर्न मेडिकल साइंस में एंक्लोजिंग स्पेंडिलोसिस का स्थायी समाधान किया है. आरए फैक्टर पॉजिटिव को निगेटिव करने का उपाय क्या है?
14-एलोपैथी के पास पार्किसन का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?
15-साइड इफैक्ट रहित कब्ज, गैस, एसीडिटी का फार्मी इंडस्ट्री के पास इसका स्थायी समाधान किया है?
16-अनिद्रा, (इन्सोमानिया) लोगों की नींद नहीं आती है, क्योंकि आपकी दवा 4 से 6 घंटे ही असर रहती है, वह भी साइड इफैक्ट के साथ, ऐलोपैथी में इसका परमानेंट सोल्यूशन किया है?
17-स्ट्रेस हार्मोंस कम करने के लिए और हैप्पी या गुड हार्मोंस बढ़ाने के लिए, जिससे आदमी तनावमुक्त और प्रसन्न हो जाए. फार्मा इंडस्ट3 में इसकी कोई दवाई बता दें?
18-इन्फर्टिलिटी में बिना कृत्रिम साधनों (टेस्ट ट्यूब बेवी, आईवीएफ) जो बहुत पेनफुल होती है, ऐलोपैथी में ऐसी कोई दवाई बताएं जिससे समस्या का समाधान हो जाए?
19-फार्मा इंडस्ट्री में ऐजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने वाली कोई निर्दोष दवा बता दें?
20-एलोपैथी में बिना साइड इफैक्ट के हिमोग्लोबिन बढ़ाने का निर्दोष तरीका बता दें?
21.आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है, उसके इंसान बनाने वाली ऐलोपैथी में कोई दवाई बताएं?
22-आदमी के सारे ड्रग्स एडिक्शन, नशा छूट जाएं ऐसी कोई एलोपैथी में दवाई बताएं?
23-ऐलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म करने की, फार्मा इंडस्ट्री के पास कोई दवा है तो बता दें?
24-फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना पैसेन्ट को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय बताएं?
25-एलोपैथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण संपन्न है तो फिर ऐलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार ही नहीं होना चाहिए?
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3wtfDn7
via IFTTT
0 Comments