डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिले में 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगाना बंद कर दिया गया है। इसका असर वैक्सीनेशन अभियान पर पड़ता दिख रहा है। 18 प्लस वाले वैक्सीन लेने नहीं पहुंचने से वैक्सीनेशन की संख्या कम हो चुकी है। मंगलवार को जिले के कुल 437 केंद्रों पर 7439 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें शहर के 96 केंद्रों पर 4021 और ग्रामीण के 341 केंद्रों पर 3418 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

नए नियम से दूसरा डोज लेने वाले घटे
वैक्सीन के प्राप्त स्टॉक के आधार पर हर दिन केंद्र कम या ज्यादा करने पड़ रहे हैं। केंद्र सरकार के नये नियमानुसार अब कोविशील्ड का दूसरा डोज लेने के लिए 12 से 16 हफ्ते इंतजार करना पड़ रहा है। जिन लोगों के पहले डोज को 12 हफ्ते से अधिक समय हुआ है, उन्हें ही कोविशील्ड दूसरा डोज दिया जाएगा। इस कारण अब कोविशील्ड का दूसरा डोज लेने वालों की संख्या कम हो चुकी है। वहीं शहर में दो दिन से सभी केंद्रों पर 45 प्लस को वैक्सीन दी जा रही है। ड्राइव इन वैक्सीनेशन का लाभ भी 45 प्लस वालों को मिलने लगा है।

483 लोगों ने लिया दूसरा डोज
मंगलवार को शहर के 96 सेंटरों में 4021 लोगों ने वैक्सीन लगायी। इनमें पहला डोज लेनेवालों की संख्या 3538  रही। पहला डाेज लेनेवालों में स्वास्थ्यकर्मी 16, फ्रंटलाइन वर्कर्स 84, 45 से अधिक उम्र वाले सामान्य 2012, 45 प्लस कोमार्बिड 485 और 60 प्लस 941 का समावेश है। वहीं दूसरा डोज लेने वालों में स्वास्थ्यकर्मी 25, फ्रंट लाइन वर्कर्स 52, 45 से अधिक उम्र वाले सामान्य 146, 45 प्लस कोमार्बिड 121 और 60 प्लस 139 शामिल है। कुल मिलाकर 483 लोगों ने दूसरा डोज लिया है।

ग्रामीण में भी संख्या हुई कम
ग्रामीण में 341 सेंटरों पर 3418 लोगों को वैक्सीन लगायी गई। ग्रामीण क्षेत्र में पहला डोज लेने वालों की संख्या 2869 और दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 549 रही। पहला डाेज लेनेवालों में स्वास्थ्यकर्मी 60, फ्रंटलाइन वर्कर्स 820, 45 से अधिक उम्रवाले सामान्य 1369, 45 प्लस कोमार्बिड 192 और 60 प्लस 428 का समावेश है। वहीं दूसरा डोज लेनेवालों में स्वास्थ्यकर्मी 13, फ्रंट लाइन वर्कर्स 45, 45 से अधिक उम्रवाले सामान्य 218, 45 प्लस कोमार्बिड 24 और 60 प्लस 249 शामिल है।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
7439 people got vaccinated at 437 centers in Nagpur
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eW9FFE
via IFTTT