डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर चरम सीमा का पार करती नजर आ रही है। कोरोना अब खतरनाक स्तर पर पहुंचा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के भीतर 4 लाख 1 हजार 993 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 3 हजार 523 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

राहत की बात है कि इस दौरान 2 लाख 99 हजार 988 मरीज ठीक हुए हैं। यही नहीं, यह आंकड़ा सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका में मिले नए मरीजों से सात गुना है। वहां शुक्रवार को 58,700 केस आए। पूरी दुनिया में 8.66 लाख नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से लगभग आधे (46%) भारत में ही पाए गए।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 नए मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, 1 करोड़ 56 लाख 84 हजार 406 मरीजों स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण ने भारत में 2 लाख 11 हजार 853 लोगों की जान ले ली है। 32 लाख 68 हजार 710 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज देश की अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। वहीं, अब तक 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

कोरोना के आंकड़े

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 4.01 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,523
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.99 लाख
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.91 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 1.56 करोड़
  • अब तक कुल मौतें: 2.11 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 32.68 लाख
     

कोरोना अपडेट्स

  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ।
  • भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,83,37,385 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,45,299 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद 
  • पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 62,919 नए मामले, 828 मौतें और 69,710 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए; सक्रिय मामले 6,62,640 हो गए हैं।
  • क्योंकि वैक्सीन की कमी है इसलिए हम अपने राज्य के सबसे गरीब लोगों जिनके पास अंत्योदय कार्ड है, से वैक्सीनेशन की शुरूआत करेंगे: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 
  • हम 18-45 साल के लोगों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन लगाएंगे। 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए हमने सभी जिलों में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारत सरकार ने अवगत कराया है कि 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 1,03,040 वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराएगी: छत्तीसगढ CM
  • उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में वीकेंड लॉकडाउन के चलते व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं। जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल रमेश केशरवानी ने बताया, "आज शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। व्यापारियों ने समय से दुकानें बंद कर दी हैं और सरकार का सहयोग कर रहे हैं।"
  • मुंबई में 3,925 नए कोविड मामले, 89 मौतें और 6,380 रिकवरी रिपोर्ट की गई; कुल मामले 6,48,624 हो गए हैं।
  • 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान राज्य को वैक्सीन डोज़ प्राप्त होने के बाद शुरू होगा। 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग  के लिए टीकाकरण जारी रहेगा: पश्चिम बंगाल सरकार


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India reports 401993 new coronavirus cases 3523 deaths and 299988 discharges in the last 24 hours
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2R9bfKN
via IFTTT