डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) महामारी के संकट बीच आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बाद अब अमेरिका (America) से आर्थिक सहायता मिली है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को 8.4 मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
US announces $8.4 million aid to Pak to fight coronavirus
— ANI Digital (@ani_digital) April 18, 2020
Read @ANI story | https://t.co/dxIfODwU5C pic.twitter.com/OfXPTZAKEi
पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के राजदूत पॉल जोंस ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। अपने एक वीडियो संदेश में जोंस ने कहा, कोरोना के राष्ट्रव्यापी प्रसार को रोकने और पीड़ितों की देखभाल के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका पाकिस्तान सरकार को 8 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दे रहा है।
कोरोना संकट: पाकिस्तान को IMF से मिली आर्थिक मदद, 1.4 अरब डॉलर देने का ऐलान
IMF ने 1.4 अरब डॉलर देने का किया ऐलान
इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कोविड महामारी से लड़ने के लिए पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर की सहायता राशि देने का ऐलान किया था। IMF ने गुरुवार को हुई अपनी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान को चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए राहत राशि देने की घोषणा की।
पाकिस्तान: लॉकडाउन में छूट देते ही कोरोना ने बरपाया कहर, 24 घंटे में 23 मौत
बता दें कि, पाकिस्तान में अब तक कोरोना के मामलों का आंकड़ा 7 हजार हो गया है, इस घातक वायरस की चपेट में आकर करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक कोविड के 7,10,021 मरीज पाए गए हैं, इनमें से 37,158 की मौत हुई है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cpY51l
0 Comments