यरुशलम, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम करने और व्यावसायिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए सतर्क और क्रमिक योजना की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के हवाले से कहा, यह योजना इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (एनएससी) द्वारा सुझाए गए सिद्धांतों पर आधारित है।
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल का प्रस्ताव इजरायल के हेल्थ, फाइनेंस, इकोनॉमी और डिफेंस के बीच संतुलन की बात कहता है।
बयान में कहा गया, प्राइम मिनिस्टर ने प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम करने और व्यावसायिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए सतर्क और क्रमिक योजना पर निर्णय लिया है।
प्राइम मिनिस्टर ऑफिस ने कहा, योजना के भाग के रूप में, हेल्थ मिनिस्ट्री के दिशानिर्देशों के अधीन फाइनेंस मिनिस्ट्री 48 घंटे के भीतर कई पायलट बिजनेस को फिर से खोलने के लिए तैयारी करेगी।
घर से 500 मीटर की दूरी पर कुछ खेल गतिविधियां व्यक्तिगत रूप से या फिर जोड़े में भी संभव होंगी। हालांकि, फिलहाल सभी स्कूल और किंडरगार्टन बंद रहेंगे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3chTBd8
0 Comments