लॉकडाउन डायरी : कनिशा मल्होत्रा घर पर ही बना रहीं लघु फिल्में

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस) पी.ओ.डब्ल्यू - बंदी युद्ध के और ये है मोहब्बतें जैसे शो में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री कनिशा मल्होत्रा लॉकडाउन के दौरान घर पर ही लघु फिल्म बना रही हैं।

इस बारे में उन्होंने कहा, इस कठिन समय के दौरान जब कोविड-19 ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में कर रखा है, ऐसे में सकारात्मक सोच रखना बहुत महत्वपूर्ण है। और मुझे भी यही लगता है। मैं ऑनलाइन कंटेंट से लघु फिल्में बनाकर खुद को व्यस्त रख रही हूं।

कनिशा ने एम्प्टी रोड्स और डियर बाबा जैसी फिल्मों का लेखन, निर्देशन करने के साथ ही उनमें अभिनय भी किया है।

कनिशा ने आगे कहा, जब पूरी दुनिया में नोवल कोरोनावायरस महामारी का प्रभाव है, उस दौर में मैं घर पर ही सीमित संसाधनों के साथ फिल्में बनाई हैं, मैं ज्यादा से ज्यादा कंटेंट बना रही हूं, क्योंकि अभी सोशल मीडिया एक बड़ा ग्राउंड है और लॉकडाउन खत्म होते ही मैं और अधिक वेब सीरीज और वेब फिल्म में काम करने का प्रयास करुंगी।

कनिशा को बॉम्बे और डांस बार जैसी वेब सीरीज में अभिनय के लिए जाना जाता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Lockdown diary: Kanisha Malhotra making short films at home
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3a9Omur

Post a Comment

0 Comments