डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 534.07 अंक या 1.12% की बढ़त के साथ 31224.09 पर और निफ्टी 155.10 अंक या 1.72% की बढ़त के साथ 9148.95 पर खुला है। लगभग 677 शेयरों में तेजी, 130 शेयरों में गिरावट आई है, और 46 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 580 अंक यानि 1.9 फीसदी की मजबूती के साथ 31,230 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 180 अंक यानि 2 फीसदी की मजबूती के साथ 9,175 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, मेटल, फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, रियल्टी, एफएमसीजी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 2.25 फीसदी की मजबूती के साथ 19,923.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RDi8RM
0 Comments