धोनी की अंतर्राष्ट्रीय कप्तानों को शामिल करने की रणनीति चेन्नई के लिए मददगार रही : डु प्लेसिस

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स में विदेशी टीमों के कप्तानों को शामिल करने को लेकर जो रणनीति थी, वो टीम के लिए फायदेमंद रही। फ्रेंचाइज की वेबसाइट पर डु प्लेसिस के हवाले से लिखा गया है, एक सबसे अच्छी बात जो चेन्नई ने की है और इसका श्रेय धोनी तथा कोच स्टीफन फ्लेमिंग को जाता है, वो ये कि इन्होंने ब्रेंडन मैक्कलम, मुझे, ड्वायन ब्रावो जैसे कप्तानों को शामिल किया, इसमें रैना भी शामिल हैं जिन्होंने थोड़ी बहुत कप्तानी की थी..क्योंकि वे लोग ऐसे क्रिकेटर चाहते थे जो सोचते हों।

डु प्लेसिस ने कहा, इसलिए ग्रुप में काफी सारे कप्तान थे। सोचने वाले क्रिकेटरों का अनुभव ही वो लोग चाहते थे और जाहिर सी बात है कि यह सफल रहा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होना शानदार है। धोनी के पास मजबूत नेतृत्व समूह है। जब वो मैदान पर नहीं होते हैं तो वह बड़ा खालीपन छोड़कर जाते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Dhoni's strategy of inducting international captains helped Chennai: du Plessis
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eC8Q2A

Post a Comment

0 Comments