डिजिटल डेस्क, मुंबई। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का मानना है कि भारत के श्रीमान भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट के दौरान अपने काम से उन्हें काफी प्रभावित किया। गिलेस्पी काउ कॉर्नर क्रॉनिकल्स की ओर से जारी एक यूटयूब चैनल पर बोल रहे थे। गिलेस्पी ने 2015 में यॉर्कशायर के साथ पुजारा के करार के समय पर बात की।
गिलेस्पी ने कहा, कुछ साल पहले चेतेश्वर पुजारा यॉर्कशायर में हमारे साथ थे, जब मैं वहां मुख्य कोच था। हमें शीर्ष तीन में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो कुछ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारे लिए अच्छा काम कर सके। कोई ऐसा जिसमें अच्छी लय हो और कोई ऐसा जो बेहतरीन गेंदबाजी का सामना कर सके।
उन्होंने कहा, पुजारा इसमें पूरी तरह से परफेक्ट थे। मुझे लगता है कि उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। काउंटी क्रिकेट में शुरुआती सीजन ड्यूक गेंद के साथ इंग्लिश परिस्थितियों में खेलना काफी मुश्किल होता है और उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में उनके लिए यह एक अच्छी परीक्षा थी। चेतेश्वर के लिए एक अच्छी सीख थी।
पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इसके बाद ईशांत को लेकर भी बात की। ईशांत 2018 में ससेक्स के लिए खेल चुके हैं और गिलेस्पी उस समय ससेक्स के कोच थे। गिलेस्पी ने कहा, आपको पता है कि ईशांत की किस चीज ने मुझे बहुत प्रभावित किया? वह थी उनकी नई जानकारी हासिल करने की भूख, दूसरों को सुनने की इच्छा, सवाल पूछना, नई चीजों को आजमाना, क्योंकि कभी कभार जब आप सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी बन जाते हैं तो आप अपनी ही तरह की चीजें करते हैं।
उन्होंने कहा, वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और यह अच्छा है। ईशांत जानते थे कि उन्हें अच्छी गेंदबाजी करनी है। वह यह भी जानते थे कि वह बेहतर गेंदबाज बनना चाहते हैं। गिलेस्पी ने साथ ही कहा कि ईशांत ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी काफी प्रभावित किया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2yunS9M
0 Comments