डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से संक्रमितों का आंकड़ा 14,792 तक पहुंच गया है। शनिवार तक यह संख्या 14,378 थी। देश में तब्लीगी जमात से जुड़े संक्रमित लोगों की संख्या चार हजार से ज्यादा हो गई है। सरकार ने बताया, देश में कुल संक्रमित मामलों में से 4291 मामले जमात से ही जुड़े हैं। ये कुल मामलों का करीब 30 फीसदी है। यानी देश के करीब 30 प्रतिशत कोरोना मामले दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।

Covid-19 India: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 14792, अब तक 488 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि, देश में अभी तक कोरोनावायरस के कुल मामलों में से 4,291 यानी करीब 30 प्रतिशत मामले दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। मंत्रालय ने जानकारी दी की अभी तक दिल्ली में पाए गए कुल 1,707 मामलों में से 63 प्रतिशत इसी कार्यक्रम से जुड़े हैं।

दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से संबंधित लगभग 40,000 लोगों को पहले ही एकांतवास में रखा जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोनावायरस के 4,291 मामले दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से संबंधित हैं। उन्होंने कहा, ये मामले 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें अधिकांश गंभीर मामले हैं। इनमें तमिलनाडु में 84 प्रतिशत मामले, दिल्ली में 63, असम में 91, उत्तर प्रदेश में 61 और अंडमान एवं निकोबार में 83 प्रतिशत मामले शामिल हैं। अग्रवाल ने कहा, अगर लॉकडाउन और सामाजिक दूरी जैसे उपायों का पालन नहीं किया जाता है तो पूरे देश को इसके परिणाम भुगतने होंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus India 30 percent Covid19 cases in country related to Tablighi Jamaat event in Nizamuddin Markaz
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2yn1OxY
via IFTTT