डिजिटल डेस्क, कोटा। एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार कोरोना को हराने के लिए हर तरह के प्रयास में लगी है, लेकिन लोग सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर आए दिन पानी फेर देते हैं। ऐसा ही उदाहरण शुक्रवार रात राजस्थान के कोटा में देखने को मिला। दरअसल, लॉकडाउन में यहां फंसे उत्तरप्रदेश के करीब 6 हजार छात्रों को लेने के लिए जब योगी सरकार ने 252 बसें कोटा भेजी थीं, लेकिन छात्र घर जाने की एक्साइटमेंट में नियमों का पालन भूल गए और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दीं। यहां बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में एक साथ छात्र पहुंच गए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे, और तो और कई छात्र तो मास्क भी नहीं पहने हुए थे।  

बता दें कि ये सभी छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारियों के लिए कोटा से कोचिंग कर रहे हैं। वहीं के होस्टलों और पीजी में रह रहे थे। गुरुवार को राजस्थान और यूपी सरकार ने कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए बसों का इंतजाम करने का फैसला लिया था। इसके बाद शुक्रवार को झांसी से 102 बसें और आगरा से 150 बसें रवाना हुईं थी। शुक्रवार देर रात ये बच्चे बसों से यूपी के लिए रवाना हो गए, लेकिन प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाने में असफल रहा।

एसडीएम ने सोशल डि​स्टेंसिंग का दिया था भरोसा
बता दें कि आगरा एसडीएम सिटी प्रभा कांत शर्मा ने बसें भेजने से पहले कहा था कि शर्मा ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसलिए 25 से 30 बच्चे ही सिर्फ बस में आएंगे। उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया जा रहा है। साथ में जो पुलिस कर्मी जाएंगे, उनके लिए और अन्य बच्चों के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया है।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Lockdown spread: students gathered at bus stand in the excitement of going home
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bkgr3A
via IFTTT