कोविड-19 : इटली में 92 नई मौतें, कुल आंकड़ा 32 हजार से अधिक

रोम, 26 मई (आईएएनएस)। इटली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के चलते हुई 92 नई मौतों के बाद देश में कोरोनावायरस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 32 हजार से अधिक हो गया है। वहीं यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 30 हजार 158 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट द्वारा सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के चलते 92 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में महामारी के चलते मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 32 हजार 877 हो गया है।

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने आगे कहा, देश में अब तक कुल 2 लाख 30 हजार लोग कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, सक्रिय संक्रमण के मामलों में 1 हजार 294 केसों के साथ कमी आई है और वर्तमान में कुल 55 हजार 300 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं।

हाल में जिन लोगों की कोविड-19 संक्रमण की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें 541 इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं। एक दिन पहले रविवार को यह संख्या 12 अधिक थी। वहीं, लक्षणों के साथ कुल 8 हजार 185 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें भी एक दिन पहले की तुलना में 428 मरीजों की गिरावट देखी गई है।

कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव आए मरीजों के कुल आंकड़े का लगभग 84 प्रतिशत, बाकी के 46 हजार 574 मरीजों में महामारी के लक्षण नहीं देखे गए हैं, ऐसे में उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है।

-- आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: 92 new deaths in Italy, total figure more than 32 thousand
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2zyBemi

Post a Comment

0 Comments