क्रिकेट: एल्गर ने कहा, बाउचर और मैं एक जैसे इंसान, एक दूसरे को समझते हैं

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान बनने को लेकर अपने भविष्य के बारे में काफी कम बोलते हैं लेकिन उनका मानना है कि मुख्य कोच मार्क बाउचर उन पर काफी भरोसा करते हैं और दोनों के बीच काफी गहरी समझ है। फाफ डु प्लेसिस के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी की रेस में एल्गर सबसे आगे हैं। उन्हें हालांकि एडिन मार्कराम से अच्छी चुनौती मिल रही है।

वेबसाइटईएसपीएक्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में एल्गर ने कहा, कप्तानी नौकरी की तरह नहीं है कि आप अपने हाथ में सीवी लेकर जाओ। आप इसके लिए हाथ नहीं उठाते हो। यह इस बात पर निर्भर है कि वो किसे इस पद के लिए सबसे उपयुक्त मानते हैं। उन्होंने कहा, यह अच्छी बात है कि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास रहता है लेकिन जब आप ऐसा करते हो तो, आप अपने आप को एक खुली स्थिति में पहुंचा देते हो।

मैंने टाइटंस में उनके साथ काफी काम किया
बाउचर के साथ अपने रिश्तों पर एल्गर ने कहा, मैंने टाइटंस में उनके साथ काफी करीब से काम किया है। अधिकतर समय मैं सीनियर खिलाड़ी था तो कई बार कप्तान। हम लोग काफी समान हैं और हम एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Boucher and I like humans, understand each other: Elgar
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2A8mxq6

Post a Comment

0 Comments