डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार सुबह आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हमला कर दिया। आतंकियों ने CRPF के गश्ती दल को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया। इसके बाद आतंकियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। CRPF की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को घेर लिया है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सुबह करीब 7.40 बजे पुलवामा के सर्कुलर रोड पर गश्ती कर रहे सुरक्षाबल के जवानों को अपना निशाना बनाया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए रोड के किनारे IED लगा रखा था। हमले की घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। कश्मीर के किसी न किसी इलाके में हर दिन आतंकी मुठभेड़ हो रही है। शनिवार को कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31KBLxb
via IFTTT

.
0 Comments