India Global Week 2020: ब्रिटेन में शुरू होने जा रहे इंडिया ग्लोबल वीक को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में आज से इंडिया ग्लोबल वीक 2020 शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (9 जुलाई) इंडिया ग्लोबल वीक को संबोधित करेंगे। कोरोना काल में वैश्विक दर्शकों के लिए मोदी का यह पहला संबोधन होगा। गुरुवार और शनिवार के बीच होने वाले इस आयोजन के वक्ताओं की सूची में मोदी का नाम सबसे ऊपर हैं। पीएम मोदी के अलावा, विदेश मंत्री एस.जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, आईटी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे भी हिस्सा लेंगे।

दोपहर डेढ़ बजे उद्घाटन भाषण देंगे पीएम मोदी
इस संबंध में पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा है, इंडिया इंक कॉर्प की ओर से आयोजित इंडिया ग्लोबल वीक को गुरुवार दोपहर 1.30 बजे संबोधित करूंगा। यह मंच वैश्विक सोच वाले नेताओं को और उद्योग जगत के कर्णधारों को एक साथ लाता है जो कोरोना के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और भारत की चुनौतियों के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगे।

इंडिया इंक ग्रुप के संस्थापक व इंडिया ग्लोबल वीक के चेयरमैन मनोज लाडवा ने एक बयान में कहा, इस कार्यक्रम को वेल्स के प्रिंस चार्ल्स और ब्रिटेन के कई कैबिनेट मंत्री भी संबोधित करेंगे, जिनमें विदेश मंत्री डोमिनिक राब, गृह मंत्री प्रीति पटेल, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिज ट्रस भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, यह ब्रेग्जिट के बाद के ब्रिटेन में भारत के महत्व को दर्शाता है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं में स्टीव वॉ (पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर), मुकेश अघि (यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी), चंग काई फोंग (सिंगापुर के आर्थिक विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक और विलियम रसेल (लंदन शहर के लॉर्ड मेयर) शामिल हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
LIVE Update PM Modi address India Global Week 2020 Modi first speech to global audience in post COVID-19 era
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31TNbPs

Post a Comment

0 Comments