डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। उत्तर कश्मीर में भाजपा की बांदीपोरा जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष की संदिग्ध आतंकियों ने बुधवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता वासिम बारी अपने पिता और भाई के साथ अपनी दुकान पर थे, जब कुछ अज्ञात आतंकी वहां पहुंचे और उनपर गोलीबारी कर दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गई।
परिवार को आठ सुरक्षाकर्मी मिले हुए हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश घटना के समय वहां कोई भी उपस्थित नहीं था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने आईएएनएस से कहा कि घटना की एक जांच के आदेश दिए गए हैं और भाजपा नेता की सुरक्षा में नियुक्त किए गए सभी आठ सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ भाजपा नेता राम माधव ने परिवार के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया, युवा भाजपा नेता वासिम बारी और उनके भाई की बांदीपोरा में हत्या से चकित और दुखी हूं। वरिष्ठ नेता बारी के पिता घायल हैं। सुरक्षा कमांडो के बाद भी यह घटना घटी। परिवार के प्रति शोक संवेदना।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ebIG5a

.
0 Comments