Kanpur Shootout: विकास दुबे के दो और साथी मारे गए, कानपुर में प्रभात मिश्रा और इटावा में बउआ दुबे का एनकाउंटर

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस चप्पा-चप्पा छान रही है। इसी के चलते उसके साथियों पर भी ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है। गुरुवार को पुलिस ने विकास दुबे के दो और साथियों को मार गिराया। एनकाउंटर में प्रभात मिश्रा और बउआ दुबे ढेर किए गए। प्रभात मिश्रा को फरीदाबाद के होटल से गिरफ्तार किया गया था। 

उत्तर प्रदेश के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया, कल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें से एक, प्रभात मिश्रा की मौत हो गई है, प्रभात मिश्रा ने ​​हिरासत से भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मारी।

इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया, गुरुवार सुबह इटावा पुलिस के साथ मुठभेड़ में बउआ दुबे की मौत हो गई। उसके पास से राइफल और पिस्टल बरामद हुई है। ये कानुपर मुठभेड़ की घटना में विकास दुबे के साथ था और इस पर 50,000 रुपये का इनाम था।


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kanpur Shootout Live Update Gangster Vikas Dubey aide prabhat mishra and Bahua Dubey killed in Encounter
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2OefwHX
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments