धर्म चक्र दिवस LIVE: प्रधानमंत्री मोदी बोले- बौद्ध धर्म ने शांति और अहिंसा का संदेश दिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में धर्म चक्र दिवस का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बौद्ध विद्वानों को संबोधित कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) संस्कृति मंत्रालय की देखरेख में आज धर्म चक्र दिवस के रूप में आषाढ़ पूर्णिमा मना रहा है।

पीएम मोदी ने आषाढ़ पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। आज का दिन हमारे गुरुओं को याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें ज्ञान दिया। उस भावना में हम भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि देते हैं।

इस अवसर पर मंगोलिया के राष्ट्रपति का एक विशेष संबोधन भी पढ़ा जाएगा। मंगोलिया में सदियों से संरक्षित भारतीय मूल की एक बहुमूल्य बौद्ध पांडुलिपि भारत के राष्ट्रपति को भेंट की जाएगी।

गौरतलब है कि, आज ही के दिन महात्मा बुद्ध ने अपने पहले पांच शिष्यों को प्रथम उपदेश दिया था। इसी मौके पर पूरी दुनिया के बौद्ध हर साल इसे धर्म चक्र प्रवर्तन दिवस के रूप में मनाते हैं। वहीं हिंदू धर्म में आज का दिन गुरु के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करने का होता है। इसे ‘गुरु पूर्णिमा’ के रूप में भी मनाया जाता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Live Update PM Narendra Modi address celebration of Dharma Chakra Day Asaadh Poornima President Kovind Buddhist Confederation
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2D9ys8L
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments