दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.8 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स

वाशिंगटन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.8 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि करीब 688,000 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीवनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,002,567 पहुंच गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 687,930 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका सबसे अधिक संक्रमण और मृत्यु के मामलों क्रमश: 4,665,932 और 154,841 के साथ दुनियाभर में शीर्ष पर है।

ब्राजील 2,733,677 मामलों और 94,104 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

कोरोना मामले में, भारत तीसरे (1,750,723) और उसके बाद रूस (849,277), दक्षिण अफ्रीका (511,485), मेक्सिको (439,046), पेरू (422,183), चिली (359,731), ईरान (309,437), ब्रिटेन (306,317), कोलम्बिया (306,181), स्पेन (288,522), पाकिस्तान (279,699), सऊदी अरब (278,835), इटली (248,070), बांग्लादेश (240,746), तुर्की (232,856), फ्रांस (225,198), जर्मनी (211,220), अर्जेंटीना (201,919), इराक (129,151), कनाडा (118,768), इंडोनेशिया (111,455), कतर (111,107) और फिलीपींस (103,185) हैं।

10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (47,746), ब्रिटेन (46,286), भारत (37,364), इटली (35,154), फ्रांस (30,268), स्पेन (28,445), पेरू (19,408), ईरान (17,190), रूस (14,104) और कोलम्बिया (10,330) हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Corona cases cross 1.8 million worldwide: Johns Hopkins
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39Ox8V3

Post a Comment

0 Comments