डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि इस साल यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान खिलाड़ियों को बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। ली ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, सबसे पहले, आपके स्वास्थ्य के लिए, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप सामाजिक दूरी सुनिश्चित करें और यह सुनिश्चित करें कि आप कोविड-19 मानकों का पालन करते हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी बाहर जाकर गलत काम करेंगे।
उन्होंने कहा, यह उनकी टीमों और उनके प्रशंसकों के लिए भी है क्योंकि अगर आईपीएल नहीं हुआ, तो यह एक तबाही होगी। दुनिया भर में लोग क्रिकेट देखना चाहते हैं। वे खेल को बहुत मिस कर रहे हैं। मेरा मानना है कि सभी खिलाड़ी, निश्चित रूप से क्रिकेटर्स, यह सुनिश्चित करेंगे कि वे सही काम करें और वह नियमों से खेलें। बबल के अंदर रहकर और इसका आनंद लेकर शानदार क्रिकेट खेलें। बीसीसीआई, आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन इस बार यूएई के तीन में स्थलों दुबई, अबूधाबी और शाहजाह में 19 सितंबर से कराने जा रहा है। इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gL29f7

.
0 Comments