डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। भाई-बहन के प्यार के प्रतीक इस त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है, लेकिन इस बार कोरोना और कई जगहों पर लॉकडाउन होने का कारण इस त्यौहार का रंग भी फीका पड़ गया है। राखी का शुभ मुहूर्त 9 बजकर 29 मिनट से है। दोपहर में राखी बंधवाने का शुभ मुहूर्त 1 बजकर 46 मिनट से 4 बजकर 26 मिनट तक है। वहीं शाम में राखी बंधवाने का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में 7 बजकर 6 मिनट से 9 बजकर 14 मिनट तक है। रक्षाबंधन के इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई राजनेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है।
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई। राखी प्रेम और विश्वास का वह अटूट धागा है जो बहनों को भाइयों से जोड़ता है। आइए, आज हम सब महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दोहराएं।
Greetings on Raksha Bandhan! Rakhi is the sacred thread of love and trust that connects sisters with brothers in a special bond. On this day, let us reiterate our commitment to secure the honour and dignity of women.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 3, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।
समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/OLWQgfuUvi
— Amit Shah (@AmitShah) August 3, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर रक्षाबंधन की बधाई दी।
भारतीय संस्कृति सर्वकल्याण की भावना से ओतप्रोत है। स्नेह-पर्व 'रक्षाबंधन' इसी शुभ भावना का प्रतिमान है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 3, 2020
श्रावण पूर्णिमा के सुअवसर पर बहन-भाई, गुरु-शिष्य, मनुष्य-प्रकृति सहित सभी के परस्पर सुखद, स्नेहिल व सद्भावनापूर्ण संबंधों हेतु प्रभु से प्रार्थना है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, बहनों के मान, सम्मान, गौरव की रक्षा के अपने वचन को हर भाई पूरा करे। कोरोना काल में घर पर रहकर त्योहार मनाएं, ताकि हर भाई-बहन स्वस्थ और दीर्घायु रहें।
चित-पट दो; पर एक है,दोनों का अस्तित्व।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 3, 2020
भाई-बहिन अद्वैत का, लिए द्वैत में तत्व।-सलिल
स्नेह पर्व #रक्षाबंधन की आपको आत्मीय बधाई।
बहनों के मान, सम्मान, गौरव की रक्षा के अपने वचन को हर भाई पूरा करे। कोरोना काल में घर पर रहकर त्योहार मनाएं, ताकि हर भाई-बहन स्वस्थ और दीर्घायु रहें।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XlMnQg
via IFTTT

.
0 Comments