अयोध्या, 3 अगस्त (आईएएनएस)। राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले की रस्में सोमवार को गौरी गणेश पूजा के साथ शुरू हुईं।
तीन दिवसीय अनुष्ठानों का समापन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले भूमिपूजन के साथ होगा, जो हिंदू धर्म में सभी प्रमुख अवसरों के लिए अनिवार्य माने जाने वाले गणेश पूजा के साथ शुरू हुआ था।
पूजा सुबह 8 बजे शुरू हुई, जिसमें 11 पुजारियों द्वारा मंत्रों का जाप किया गया जबकि विभिन्न अन्य मंदिरों में रामायण पाठआयोजित किए गए।
एक स्थानीय पुजारी महंत सत्येंद्र ने कहा, प्रतीत होता है कि अयोध्या मानो आज त्रेता युग में पहुंच गया है। आज सिर्फ मंत्रों का उच्चारण, आरती, घंटियों और रामायण पाठ की गूंज है। यह तीन दिवसीय रस्मों की शुरूआत है। अनुष्ठान का समापन भूमि पूजन के साथ होगा और मंदिर निर्माण की शुरूआत भी होगी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30krSW4
via IFTTT

.
0 Comments